Skip to main content

Home Quick Menu

द्विवर्षीय बहु-एजेंसी समन्वित अभ्यास 'प्रस्थान' का आयोजन

द्विवर्षीय बहु-एजेंसी समन्वित अभ्यास 'प्रस्थान' का आयोजन
द्विवर्षीय बहु-एजेंसी समन्वित अभ्यास 'प्रस्थान' का आयोजन
द्विवर्षीय बहु-एजेंसी समन्वित अभ्यास 'प्रस्थान' का आयोजन
द्विवर्षीय बहु-एजेंसी समन्वित अभ्यास 'प्रस्थान' का आयोजन

भारतीय नौसेना ने 15–16 अक्टूबर 2025 को काकीनाड़ा के पास पूर्वी तटवर्ती विकास क्षेत्र में द्विवर्षीय बहु-एजेंसी समन्वित अभ्यास 'प्रस्थान' का आयोजन किया। पूर्वी नौसेना कमान के तत्वावधान में आयोजित इस अभ्यास में भारतीय तटरक्षक बल, ओ.एन.जी.सी., तटवर्ती रक्षा सलाहकार समूह (ओ.डी.ए.जी.), खुफिया ब्यूरो, समुद्री पुलिस, राज्य मत्स्य विभाग तथा आर.आई.एल., वेदांत जैसे निजी संचालकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। यह अभ्यास नियमित अंतराल पर आयोजित किया जाता है ताकि तेल उत्पादन प्लेटफार्मों और सहायक पोतों सहित तटवर्ती प्रतिष्ठानों पर उत्पन्न होने वाली विभिन्न आपात स्थितियों से प्रभावी ढंग से निपटने के उपायों और प्रक्रियाओं को सत्यापित किया जा सके।

'प्रस्थान' के इस संस्करण का आयोजन आर.आई.एल. प्लेटफार्म के.जी.डी.6 रूबी और 'आर.जी.' स्थिर प्लेटफार्म पर किया गया। इसमें छह भा.नौ.पो., दो हेलीकॉप्टर, एक भारतीय तटरक्षक पोत, मार्कोस दल और विस्फोटक आयुध निपटान विशेषज्ञों को तैनात किया गया। अभ्यास में प्रमुख आपात स्थितियों का अभ्यास किया गया जिसमें मार्कोस दल द्वारा के.जी.डी.6 रूबी प्लेटफार्म पर घुसपैठियों को निष्क्रिय करना शामिल था। यह दल भा.नौ.पो. सुमेधा से नावों के माध्यम से पहुंचाया गया। इसके अलावा ओ.एन.जी.सी. पी.एल.क्यू.पी. प्लेटफार्म पर बम की धमकी का जवाब देने के लिए एक अन्य मार्कोस दल को सी किंग हेलीकॉप्टर से रस्सी के सहारे उतारा गया। भारतीय नौसेना और तटरक्षक इकाइयों ने संयुक्त रूप से प्रदूषण नियंत्रण और तेल रिसाव प्रबंधन पर मानक संचालन प्रक्रियाओं का सत्यापन किया।

इसके अतिरिक्त अग्निशमन, घायलों की निकासी, समुद्र में गिरे व्यक्ति को बचाना आदि अभ्यास भी किए गए ताकि वास्तविक परिचालन परिस्थितियों में आपात प्रतिक्रिया तंत्र की दक्षता का आकलन किया जा सके। इस अभ्यास ने सभी हितधारकों को समुद्र में आपात स्थितियों से एकजुट और प्रभावी तरीके से निपटने के लिए अपनी तैयारी, समन्वय और अंतर-संचालन क्षमता का आकलन करने का अवसर प्रदान किया।