इंस्ट्रक्शनल-कम-स्टडी टूर के तहत आर्मी एयर डिफेंस कॉलेज, गोपालपुर के डायरेक्टिंग स्टाफ के साथ एडवांस ए.डी. कोर्स कर रहे 26 अधिकारियों ने 14 से 17 दिसंबर 2025 तक पूर्वी नौसेना कमान का दौरा किया।
इस दौरे का उद्देश्य नौसेना के संचालन की व्यापक झलक प्रदान करना और भारतीय नौसेना की भूमिका तथा जिम्मेदारियों से अधिकारियों को अवगत कराना था। अधिकारियों ने विशाखापट्टनम स्थित कमान की विभिन्न अग्रिम इकाइयों का भ्रमण किया, जिनमें पोत, पनडुब्बियाँ और वायु स्टेशन शामिल थे।
इंस्टाग्राम:
https://www.instagram.com/p/DSby0BqiWhf/?utm_source=ig_web_copy_link&ig…
फेसबुक:
https://www.facebook.com/share/p/14QXR44jjzt/