भारतीय नौसेना के लिए विशाखापत्तनम स्थित एम.एस.एम.ई. शिपयार्ड, मेसर्स एस.ई.सी.ओ.एन. इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (एस.ई.पी.पी.एल.) द्वारा निर्मित 'मिसाइल कम एम्युनिशन बार्ज, एल.एस.ए.एम. 13 (यार्ड 81)' का शुभारंभ 10 जून 24 को मेसर्स विनयगा मरीन पेट्रो लिमिटेड, मीरा भायंदर, महाराष्ट्र (मेसर्स एस.ई.सी.ओ.एन. इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के लॉन्च स्थल) पर किया गया। इस शुभारंभ समारोह की अध्यक्षता कमोडोर मनीष विग, महाप्रबंधक (क्यू.ए.), एन.डी. (एम.बी.आई.) ने की।
08 एक्स मिसाइल कम एम्युनिशन बार्ज निर्माण का अनुबंध 19 फरवरी 21 को रक्षा मंत्रालय और मेसर्स एस.ई.सी.ओ.एन. इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, विशाखापत्तनम के बीच हस्ताक्षरित किया गया था। इन बार्जों की उपलब्धता भारतीय नौसेना की परिचालन प्रतिबद्धताओं को मजबूत करेगी, जिससे वस्तुओं/गोला-बारूद का परिवहन, चढ़ाई और उतराई में सहायता मिलेगी, चाहे वे जेटियों के पास हों या बाहरी बंदरगाहों में।
ये बार्ज भारतीय रजिस्टर ऑफ शिपिंग (आई.आर.एस.) के नियमों और विनियमों के तहत स्वदेशी रूप से डिजाइन और निर्मित किए गए हैं। डिजाइन चरण के दौरान बार्ज का मॉडल परीक्षण नौसेना विज्ञान और प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला (एन.एस.टी.एल.), विशाखापत्तनम में किया गया था। ये बार्ज भारत सरकार (जी.ओ.आई.) की मेक इन इंडिया पहल के गर्वित ध्वजवाहक हैं।