मुंबई में स्थित सामग्री संगठन (एम.ओ.) में मेस्से स्टटगार्ट इंडिया के सहयोग से आधुनिक वेयरहाउसिंग तकनीकों और इंट्रालॉजिस्टिक्स समाधानों पर ज्ञान साझा करने का एक इंटरैक्टिव सत्र आयोजित किया गया था। बैठक की अध्यक्षता वाइस एडमिरल दीपक कपूर, लॉजिस्टिक्स नियंत्रक (सी.ओ.एल.) ने की थी।