तीन प्रशिक्षु अधिकारी - सब लेफ्टिनेंट आकाश पांडे, सब लेफ्टिनेंट हितेश कुमार और सब लेफ्टिनेंट जी शिवकुमार जो कि एन.आई.ए.टी. से हैं, उन्होंने आईआईटी बॉम्बे द्वारा आयोजित ईयंत्र इनोवेशन चैलेंज ई.वाई.आई.सी. 2023-24 के राष्ट्रीय फाइनल्स में प्रथम स्थान हासिल किया। यह तीनों अधिकारियों की टीम ने भारत भर की 299 टीमों के साथ प्रतिस्पर्धा की और अल एप्लीकेशन पर आधारित विषय पर अपने नवीन विचार का प्रदर्शन किया। तकनीकी प्रस्ताव को अक्टूबर 2023 में मान्यता दी गई थी और विभिन्न चरणों के परीक्षणों के बाद जनवरी 2024 में आईआईटी बॉम्बे के फैकल्टी के सामने संकल्पना का प्रमाण प्रस्तुत किया गया था। क्षेत्रीय फाइनल्स में उनके प्रदर्शन के आधार पर, टीम को मार्च 2024 में राष्ट्रीय फाइनल्स के लिए चुना गया। अधिकारियों ने आईआईटी बॉम्बे में 05-06 अप्रैल 24 को आयोजित राष्ट्रीय फाइनल्स में पैनलों की एक श्रृंखला के समक्ष अपना विचार प्रस्तुत किया और राष्ट्रीय स्तर पर पहले स्थान पर रहे। अधिकारियों का यह उत्कृष्ट प्रदर्शन भारतीय नौसेना के पेशेवरता और नवाचार पर लगातार ध्यान देने की गवाही देता है।