वाइस एडमिरल संजय भल्ला, एफओसी-इन-सी पूर्वी नौसेना कमान (ENC), ने श्रीमती प्रिया भल्ला, अध्यक्ष एनडब्ल्यूडब्ल्यूए (पूर्वी क्षेत्र) के साथ 05 जनवरी 2026 को नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु से शिष्टाचार भेंट की।
इस अवसर पर एफओसी-इन-सी ने माननीय राष्ट्रपति को समुद्री सुरक्षा परिदृश्य की जानकारी दी, सनराइज कमान की उच्च स्तर की तत्परता एवं मनोबल की पुष्टि की तथा विशाखापत्तनम में 15–25 फरवरी 2026 के दौरान आयोजित होने वाले आईएफआर 2026, अभ्यास मिलान 2026 एवं आईओएनएस प्रमुखों का सम्मेलन की तैयारियों से अवगत कराया।
फेसबुक:
https://www.facebook.com/share/p/16zks5XRm9/
इंस्टाग्राम:
https://www.instagram.com/p/DTKDoYciUEn/?utm_source=ig_web_copy_link&ig…