Skip to main content

Home Quick Menu

एफओसी-इन-सी ईएनसी ने विशाखापत्तनम में नौसेना के पूर्व सैनिकों से संवाद किया

एफओसी-इन-सी ईएनसी ने विशाखापत्तनम में नौसेना के पूर्व सैनिकों से संवाद किया
एफओसी-इन-सी ईएनसी ने विशाखापत्तनम में नौसेना के पूर्व सैनिकों से संवाद किया
एफओसी-इन-सी ईएनसी ने विशाखापत्तनम में नौसेना के पूर्व सैनिकों से संवाद किया
एफओसी-इन-सी ईएनसी ने विशाखापत्तनम में नौसेना के पूर्व सैनिकों से संवाद किया

वाइस एडमिरल संजय भल्ला, एफओसी-इन-सी पूर्वी नौसेना कमान (ENC), ने 04 जनवरी 2026 को विशाखापत्तनम में नौसेना के पूर्व सैनिकों से संवाद किया। इस अवसर पर 500 से अधिक नौसेना के पूर्व नाविक एवं वीर नारियां उपस्थित रहीं।

मुख्यालय पूर्वी नौसेना कमान द्वारा, सीएसओ (कार्मिक एवं प्रशासन) की अध्यक्षता में वेटरन सेलर्स फोरम की आम सभा बैठक भी आयोजित की गई। इसके अतिरिक्त, NAVPEN, ईसीएचएस (V) तथा आईएनबीए द्वारा प्रस्तुतियां दी गईं और अध्यक्ष द्वारा तीन अस्सी वर्ष से अधिक आयु के पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया। वेटरन सेलर्स फोरम के सदस्यों की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु ईसीएचएस, NAVPEN, स्पर्श, एनपीएम, ज़ेडएसडब्ल्यूओ तथा आईएनसीएस द्वारा विशेष सहायता डेस्क भी स्थापित किए गए।

फेसबुक:
https://www.facebook.com/share/p/1BjsoX9E8R/

इंस्टाग्राम:
https://www.instagram.com/p/DTHq2KUCbv8/?utm_source=ig_web_copy_link&ig…