26 सितंबर 2025 को गोवा में पश्चिमी नौसेना कमान के तत्वावधान में वार्षिक नौसेना उड़ान सुरक्षा सेमिनार 2025 आयोजित हुआ। वाइस एडमिरल कृष्णा स्वामीनाथन, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ पश्चिमी नौसेना कमान, इस सेमिनार के मुख्य अतिथि थे। ‘परिचालन सर्वोत्तम प्रथाओं से उड़ान सुरक्षा बढ़ाना’ थीम को सेमिनार में गहन शोध पत्रों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। समारोह में सर्वश्रेष्ठ विमानन इकाइयों को पुरस्कार भी प्रदान किए गए।