Skip to main content

हिंदी पखवाड़ा २०२४

हिंदी पखवाड़ा २०२४
हिंदी पखवाड़ा २०२४
हिंदी पखवाड़ा २०२४
हिंदी पखवाड़ा २०२४

पश्चिम नौसेना कमान में हिंदी पखवाड़ा २०२४ का आयोजन 16 से 30 सितंबर के मध्य हुआ। इस दौरान निबंध लेखन, काव्य पाठन और प्रश्नोत्तरी जैसी प्रतियोगिताओं में नौसैनिकों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। मुख्यालय पश्चिम नौसेना कमान, मुंबई में कमान हिंदी पखवाड़ा समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि रियर एडमिरल संदीप के वर्मा, मुख्य स्टाफ अफसर ‌(कार्मिक एवं प्रशासन ) थे। मुख्य अतिथि महोदय ने सभी उपस्थित सभी सैनिक एवं असैनिक कार्मिकों को बधाई देते हुए राजभाषा हिंदी के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए। साथ ही, उन्होंने हिंदी पखवाड़ा समारोह के अंतर्गत विविध प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र और नकद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने पश्चिम नौसेना कमान की वार्षिक हिंदी पत्रिका वरुणांजलि के २८वे अंक का विमोचन किया।