भारतीय नौसेना और जे.एम.एस.डी.एफ.के कर्मियों ने क्रॉस‑डेक दौरों में भाग लिया और आपसी रुचि के विषयों पर चर्चा की। अन्य प्रमुख गतिविधियों में पेशेवर बातचीत, परिचालन योजना और श्रेष्ठ प्रथाओं का साझा करना शामिल रहा। इस अवसर पर आयोजित संयुक्त योग सत्र ने दोनों नौसेनाओं के बीच एकता और सौहार्द की भावना को और प्रगाढ़ किया।