नौसेना दिवस 2025
छात्र पोतोंपर सवार हुए!
भा.नौ.पो. शारदाऔर भा.नौ.पो. सुजाताके डेक उत्साह से भर उठे जब केरलके विभिन्न विद्यालयों के 3000 से अधिक छात्रों ने दक्षिणी नौसेना कमानका दौरा किया। आगंतुकों ने समुद्र में जीवन का अनुभव किया और सी.पी.आर. तकनीकों, अग्निशमन अभ्यासोंतथा छोटे हथियारों की जानकारी प्राप्त की - यह एक आनंददायक और प्रेरणादायक दिन रहा जिसने छात्रों में भारत की समुद्री भावना के प्रति जिज्ञासा और प्रशंसा को जागृत किया।