भा.नौ.पो. तूणीर ने डी.वाई. पाटिल अस्पताल के सहयोग से 30 अप्रैल 2024 को अपनी 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में 138 स्वयंसेवकों ने रक्तदान किया, जिसका उद्घाटन सर्जन रियर एडमिरल अनुपम कपूर, सी.एम.ओ. पश्चिमी नौसेना कमान ने किया। इसके अलावा, स्कूली बच्चों के लिए 'रक्तदान' विषय पर एक ई-पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई थी और विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। डी.वाई. पाटिल अस्पताल के ब्लड बैंक ने भारतीय नौसेना के रोगियों को जब भी आवश्यकता हो, रक्त प्रदान करने का वचन दिया है।