Skip to main content

Home Quick Menu

क्षेत्रीय दौर पूर्ण - थिंक 25

क्षेत्रीय दौर पूर्ण - थिंक 25
क्षेत्रीय दौर पूर्ण - थिंक 25

प्रतिष्ठित भारतीय नौसेना क्विज थिंक – 25 के बहुप्रतीक्षित क्षेत्रीय दौर 13 तथा 14 अक्टूबर 2025 को हुए। इनमें चारों क्षेत्रों (उत्तर, दक्षिण, पूर्व तथा पश्चिम) की शीर्ष टीमों ने सेमीफाइनल में जगह के लिए मुकाबला किया। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद प्रत्येक क्षेत्र की चार शीर्ष टीमों ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया। सेमीफाइनल प्रमुख नौसेना प्रशिक्षण संस्थान भारतीय नौसेना अकादमी, एझिमाला में 04 नवंबर 2025 को होगा। 

इन 16 टीमों में से आठ टीमें 05 नवंबर 2025 को होने वाले ग्रैंड फिनाले में पहुंचेंगी। सेमीफाइनल में भाग लेने वाले क्षेत्रवार स्कूल ये हैं:-

उत्तरी क्षेत्र

  1. डॉ वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर, कानपुर (उत्तर प्रदेश)
  2. देवान पब्लिक स्कूल, मेरठ (उत्तर प्रदेश)
  3. स्प्रिंग डेल सीनियर स्कूल, अमृतसर (पंजाब)
  4. के.एल. इंटरनेशनल स्कूल, मेरठ (उत्तर प्रदेश)

 

पूर्व क्षेत्र

  1. पी.एम. श्री जे.एन.वी., समस्तीपुर (बिहार)
  2. शिक्षा निकेतन स्कूल, ईस्ट सिंहभूम (झारखंड)
  3. डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, भुवनेश्वर (ओडिशा)
  4. संतरागाछी केदारनाथ इंस्टीट्यूशन, हावड़ा (पश्चिम बंगाल)

दक्षिण क्षेत्र

  1. पद्मा शेषाद्री बाला भवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, चेन्नई (तमिल नाडु)
  2. विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, चेन्नई (तमिल नाडु)
  3. सैनिक स्कूल, कोडागु (कर्नाटक)
  4. भारतीया विद्या भवन, कन्नूर (केरल)

पश्चिम क्षेत्र

  1. कैंब्रिज कोर्ट हाई स्कूल, जयपुर (राजस्थान)
  2.  जयश्री पेरिवाल हाई स्कूल, जयपुर (राजस्थान)
  3.  सेंट एंथनीज सीनियर सेकेंडरी स्कूल, उदयपुर (राजस्थान)
  4.  सुबोध पब्लिक स्कूल, जयपुर (राजस्थान)

 

महासागर थीम के साथ थिंक25 प्रमुख समारोह बन गया है जो बौद्धिक आदान-प्रदान एवं प्रतिस्पर्धा का मंच देता है। क्वालीफाई प्रतिभागी भारतीय नौसेना अकादमी की अत्याधुनिक प्रशिक्षण सुविधाओं के दौरे का अनूठा अवसर पाएंगे। भारतीय नौसेना इस चुनौतीपूर्ण क्विज प्रतियोगिता थिंक 2025 के अंतिम चरण में पहुंचने वाली सभी स्कूल टीमों को शुभकामनाएं देती है।