प्रतिष्ठित भारतीय नौसेना क्विज थिंक – 25 के बहुप्रतीक्षित क्षेत्रीय दौर 13 तथा 14 अक्टूबर 2025 को हुए। इनमें चारों क्षेत्रों (उत्तर, दक्षिण, पूर्व तथा पश्चिम) की शीर्ष टीमों ने सेमीफाइनल में जगह के लिए मुकाबला किया। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद प्रत्येक क्षेत्र की चार शीर्ष टीमों ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया। सेमीफाइनल प्रमुख नौसेना प्रशिक्षण संस्थान भारतीय नौसेना अकादमी, एझिमाला में 04 नवंबर 2025 को होगा।
इन 16 टीमों में से आठ टीमें 05 नवंबर 2025 को होने वाले ग्रैंड फिनाले में पहुंचेंगी। सेमीफाइनल में भाग लेने वाले क्षेत्रवार स्कूल ये हैं:-
उत्तरी क्षेत्र
पूर्व क्षेत्र
दक्षिण क्षेत्र
पश्चिम क्षेत्र
महासागर थीम के साथ थिंक25 प्रमुख समारोह बन गया है जो बौद्धिक आदान-प्रदान एवं प्रतिस्पर्धा का मंच देता है। क्वालीफाई प्रतिभागी भारतीय नौसेना अकादमी की अत्याधुनिक प्रशिक्षण सुविधाओं के दौरे का अनूठा अवसर पाएंगे। भारतीय नौसेना इस चुनौतीपूर्ण क्विज प्रतियोगिता थिंक 2025 के अंतिम चरण में पहुंचने वाली सभी स्कूल टीमों को शुभकामनाएं देती है।