मेजर जनरल हुमैद मोहम्मद अब्दुल्ला अलरेमेथी, संयुक्त अरब अमीरात नौसेना (यू.ए.ई.एन.) के कमांडर, 07-09 जुलाई 2025 तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर हैं। इस यात्रा का उद्देश्य समुद्री सहयोग और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना है। यात्रा के दौरान नई दिल्ली में उच्च स्तरीय चर्चाएँ और परिचालनात्मक बातचीत आयोजित की गईं।
यात्रा की शुरुआत 08 जुलाई 2025 को मेजर जनरल हुमैद द्वारा राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ हुई, जहाँ उन्होंने कर्तव्य की राह में सर्वोच्च बलिदान देने वाले भारत के वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद एक औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर और एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी, नौसेना स्टाफ प्रमुख, के साथ द्विपक्षीय बैठक हुई। इस बैठक में नौसैनिक गतिविधियों, संरचित प्रशिक्षण कार्यक्रमों, और समुद्री सहयोग को बढ़ाने पर चर्चा हुई। यूएई नौसेना कमांडर ने रक्षा स्टाफ प्रमुख के साथ भी बातचीत की।
मेजर जनरल हुमैद की यह यात्रा भारत-यूएई नौसैनिक संबंधों में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसका लक्ष्य सहयोग को गहरा करना और हिंद महासागर क्षेत्र में साझा हितों को बढ़ावा देना है।