भारतीय नौसेना की फिटनेस को प्रोत्साहित करने और पारस्परिक सौहार्द को मजबूत करने की प्रतिबद्धता के अनुरूप, मुख्यालय पूर्वी नौसेना कमान के ऑप्स डिवीजन ने भा.नौ.पो. सर्कार्स स्पोर्ट्स एरिना में अधिकारियों और नौसैनिकों के लिए एक व्यापक और रोचक फिटनेस गतिविधि का आयोजन किया।