Skip to main content

Home Quick Menu

म्यांमार के नौसेना प्रशिक्षण स्कूल ने दक्षिणी नौसेना कमान मुख्यालय के अंतर्गत विभिन्न प्रशिक्षण संस्थानों का दौरा किया

म्यांमार के नौसेना प्रशिक्षण स्कूल ने दक्षिणी नौसेना कमान मुख्यालय के अंतर्गत विभिन्न प्रशिक्षण संस्थानों का दौरा किया
म्यांमार के नौसेना प्रशिक्षण स्कूल ने दक्षिणी नौसेना कमान मुख्यालय के अंतर्गत विभिन्न प्रशिक्षण संस्थानों का दौरा किया
म्यांमार के नौसेना प्रशिक्षण स्कूल ने दक्षिणी नौसेना कमान मुख्यालय के अंतर्गत विभिन्न प्रशिक्षण संस्थानों का दौरा किया
म्यांमार के नौसेना प्रशिक्षण स्कूल ने दक्षिणी नौसेना कमान मुख्यालय के अंतर्गत विभिन्न प्रशिक्षण संस्थानों का दौरा किया

म्यांमार के नौसेना प्रशिक्षण स्कूल के कमांडेंट कॉमोडोर क्याव स्वा थेट के नेतृत्व में पांच सदस्यीय म्यांमार नौसेना प्रतिनिधिमंडल ने 24 से 28 नवंबर 2025 तक दक्षिणी नौसेना कमान मुख्यालय के अंतर्गत विभिन्न प्रशिक्षण संस्थानों का दौरा किया। इस यात्रा का उद्देश्य द्विपक्षीय प्रशिक्षण सहयोग बढ़ाना और सर्वोत्तम प्रथाओं का आदान-प्रदान करना था। प्रतिनिधिमंडल ने नेवल वॉर कॉलेज गोवा का दौरा किया, जहां उन्हें भारतीय नौसेना द्वारा संचालित मिड-करियर कोर्स और प्रतिष्ठित नेवल हायर कमांड कोर्स के बारे में जानकारी दी गई। प्रतिनिधिमंडल ने एन.डब्ल्यू.सी. द्वारा अपनाई गई कार्यप्रणाली और रणनीतिक स्तर के पाठ्यक्रम में गहरी रुचि दिखाई।


इसके अलावा प्रतिनिधिमंडल ने लोनावला स्थित प्रमुख समुद्री इंजीनियरिंग प्रशिक्षण संस्थान भा.नौ.पो. शिवाजी का दौरा किया। उन्हें प्रणोदन और सहायक मशीनरी प्रशिक्षण बे, आधुनिक कार्यशालाओं/प्रयोगशालाओं तथा डैमेज कंट्रोल सिमुलेटर सहित प्रशिक्षण बुनियादी ढांचे से परिचित कराया गया। दक्षिणी नौसेना कमान, कोच्चि में प्रतिनिधिमंडल ने विभिन्न व्यावसायिक प्रशिक्षण स्कूलों का दौरा किया और प्रशिक्षण उपकरणों व सिमुलेटरों के प्रदर्शन देखे। उन्हें देशभर में फैले नौसेना प्रशिक्षण संस्थानों के व्यापक नेटवर्क के बारे में जानकारी दी गई, जिसमें एझिमाला स्थित भारतीय नौसेना अकादमी, पनडुब्बी और विमानन प्रशिक्षण स्कूल, तथा रसद व चिकित्सा प्रशिक्षण के विशेष संस्थान शामिल हैं। सेल ट्रेनिंग शिप भा.नौ.पो. सुदर्शिनी का दौरा भी कराया गया।


भारतीय नौसेना दो दशकों से अधिक समय से म्यांमार नौसेना को पेशेवर प्रशिक्षण प्रदान कर रही है। अब तक 650 से अधिक नौसैनिक कर्मी विभिन्न प्रशिक्षण स्कूलों में पाठ्यक्रम पूरे कर चुके हैं। म्यांमार नौसेना प्रतिनिधिमंडल की यह यात्रा दोनों नौसेनाओं के गहरे नौसैनिक संबंधों, आपसी विश्वास और समुद्री सहयोग को पुनः पुष्ट करती है।