अमेरिका की आधिकारिक यात्रा के दौरान नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी ने फोर्ट लेस्ली जे. मैकनैर में राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय का दौरा किया और एन.डी.यू. के अध्यक्ष वाइस एडमिरल पीटर ए. गार्विन से भेंट की। चर्चाएं पेशेवर सैन्य शिक्षा, दोनों रक्षा बलों के उच्च शिक्षा संस्थानों के साथ संबंधों को मजबूत करने, अंतरराष्ट्रीय साथियों तथा सैन्य प्रोफेसरों के प्रशिक्षण आदान-प्रदान और साझा समुद्री हितों के मुद्दों पर केंद्रित रहीं ताकि भारत-अमेरिका रक्षा संबंधों को और मजबूत किया जा सके। यात्रा के दौरान नौसेना प्रमुख ने आइजनहावर स्कूल, नेशनल वॉर कॉलेज (एन.डब्ल्यू.सी.) तथा सूचना एवं साइबरस्पेस कॉलेज (सी.आई.सी.ए.) में शिक्षा के लिए तैनात भारतीय अधिकारियों से भी भेंट की।