नई दिल्ली के नेशनल डिफेंस कॉलेज की एक टीम, जिसमें 42 विदेशी अधिकारी शामिल थे, ने 07 से 08 जुलाई 2025 तक अध्ययन यात्रा के हिस्से के रूप में दक्षिणी नौसेना कमान, कोच्चि का दौरा किया। इस टीम ने भारतीय नौसेना के विभिन्न पेशेवर स्कूलों के दौरे के दौरान अत्याधुनिक प्रशिक्षण सुविधाओं और सिमुलेटरों का अवलोकन किया। भा.नौ.पो. गरुड़ के दौरे ने नौसेना उड्डयन क्षमताओं की झलक प्रदान की।
इस दौरे से समुद्री सहभागिता, आपसी सहयोग और सर्वोत्तम प्रथाओं के आदान-प्रदान के बढ़ते महत्व को बल मिलता है।