ओमान की रॉयल नेवी का पोत अल सीब ने 06 से 09 अक्टूबर 2025 तक कोच्चि का दौरा किया। दक्षिणी नौसेना कमान बैंड ने पोत का उत्साहपूर्ण स्वागत किया। आगमन पर भारतीय नौसेना अधिकारियों ने शिष्टाचार भेंट की। अल सीब के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कमांडर अहमद बिन मोहम्मद बिन सलीम अल सैदी ने कमोडोर सर्वप्रीत सिंह, प्रमुख स्टाफ ऑफिसर (संचालन), दक्षिणी नौसेना कमान से मुलाकात की।
इससे पहले, आर.एन.ओ.वी. अल सीब ने पश्चिमी समुद्र तट पर भा.नौ.पो. तुषिल के साथ पासेक्स में हिस्सा लिया। यह दौरा दोनों देशों के बीच गहरे समुद्री सहयोग और मजबूत रणनीतिक साझेदारी पर आधारित द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को दर्शाता है।