Skip to main content

Home Quick Menu

पांचवें 25टी बोलार्ड पुल टग ओजस (यार्ड 339) का समावेश

पांचवें 25टी बोलार्ड पुल टग ओजस (यार्ड 339) का समावेश
पांचवें 25टी बोलार्ड पुल टग ओजस (यार्ड 339) का समावेश
पांचवें 25टी बोलार्ड पुल टग ओजस (यार्ड 339) का समावेश
पांचवें 25टी बोलार्ड पुल टग ओजस (यार्ड 339) का समावेश
पांचवें 25टी बोलार्ड पुल टग ओजस (यार्ड 339) का समावेश
पांचवें 25टी बोलार्ड पुल टग ओजस (यार्ड 339) का समावेश
पांचवें 25टी बोलार्ड पुल टग ओजस (यार्ड 339) का समावेश
पांचवें 25टी बोलार्ड पुल टग ओजस (यार्ड 339) का समावेश

पांचवें 25टी बोलार्ड पुल (बी.पी.) टग ओजस का समावेश समारोह 27 जून 2025 को विशाखापत्तनम नौसेना डॉकयार्ड में कमोडोर चेतन कुमार सिंहमहाप्रबंधक (तकनीकी)नौसेना डॉकयार्ड (विशाखापत्तनम) की मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति में आयोजित किया गया। 

यह टग 12 नवंबर 2021 को मेसर्स टिटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड (टी.आर.एस.एल.)कोलकाता के साथ छह 25टी बी.पी. टगों के निर्माण के लिए संपन्न अनुबंध का हिस्सा है। शिपयार्ड ने इन टगों को भारतीय नौवहन रजिस्टर (आई.आर.एस.) के प्रासंगिक नौसेना नियमों और विनियमों के अनुसार स्वदेशी रूप से डिजाइन और निर्मित किया है। इन टगों का उपयोग भारतीय नौसेना द्वारा नौसेना पोतों और पनडुब्बियों को बर्थिंग/अन-बर्थिंग और सीमित जलक्षेत्रों में युद्धाभ्यास के दौरान सहायता प्रदान करने के लिए किया जाता है। ये टग किनारे पर या लंगर पर मौजूद पोतों को तैरते हुए अग्निशमन सहायता प्रदान करते हैं और सीमित खोज और बचाव कार्यों को करने की क्षमता भी रखते हैं। 

ये टग भारत सरकार की ‘मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत पहलों के गौरवशाली ध्वजवाहक हैं।