पूर्वी नौसेना कमान ने नौसेना दिवस 2024 के उपलक्ष्य में आयोजित समारोहों के समापन के रूप में 13 दिसंबर 2024 को “सरगम” का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में वाइस एडमिरल राजेश पेंढारकर, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ, पूर्वी नौसेना कमान की गरिमामयी उपस्थिति रही, समारोह में मुख्य अतिथियों के रूप में डॉ. पी. रविंद्र बाबू, एम.एल.सी., और श्रीमती वरुडु कल्याणी, एम.एल.सी., ने भाग लिया। लेफ्टिनेंट कमांडर जे. पद्मनाभन के नेतृत्व में, ऑर्केस्ट्रा ने सैन्य और समकालीन धुनों का ऐसा मंत्रमुग्ध कर देने वाला संगम प्रस्तुत किया, जिसने दर्शकों को पूरी तरह से सम्मोहित कर दिया। इस आयोजन में नागरिक गणमान्य व्यक्ति, केंद्रीय सरकार के कर्मचारी, और भारतीय नौसेना, भारतीय सेना, भारतीय वायु सेना, एवं भारतीय तटरक्षक बल के पूर्व सैनिक और वर्तमान कर्मी शामिल हुए।