रियर एडमिरल आर. वैद्यनाथन ने 27 जनवरी 2025 को रियर एडमिरल अरविंद रावल से परियोजना 75 (पी75) के महानिदेशक का पदभार ग्रहण किया। वर्तमान पदभार ग्रहण करने से पूर्व, रियर एडमिरल आर. वैद्यनाथन नौसेना मुख्यालय (एन.एच.क्यू.), दिल्ली में जहाज निर्माण निदेशालय (डी.एस.पी.) का नेतृत्व कर रहे थे।