Skip to main content

Home Quick Menu

रियर एडमिरल रवनीश सेठ ने नेवल शिप रिपेयर यार्ड, करवार के एडमिरल सुपरिंटेंडेंट का कार्यभार संभाला

रियर एडमिरल रवनीश सेठ ने नेवल शिप रिपेयर यार्ड, करवार के एडमिरल सुपरिंटेंडेंट का कार्यभार संभाला
रियर एडमिरल रवनीश सेठ ने नेवल शिप रिपेयर यार्ड, करवार के एडमिरल सुपरिंटेंडेंट का कार्यभार संभाला
रियर एडमिरल रवनीश सेठ ने नेवल शिप रिपेयर यार्ड, करवार के एडमिरल सुपरिंटेंडेंट का कार्यभार संभाला
रियर एडमिरल रवनीश सेठ ने नेवल शिप रिपेयर यार्ड, करवार के एडमिरल सुपरिंटेंडेंट का कार्यभार संभाला

रियर एडमिरल रवनीश सेठ ने 24 नवंबर 2025 को नेवल शिप रिपेयर यार्ड, करवार के एडमिरल सुपरिंटेंडेंट के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। वे 30 नवंबर 1991 को इंजीनियरिंग शाखा में भारतीय नौसेना में सेवा में शामिल हुए थे। वे डी.एस.एस.सी. वेलिंगटन, नेवल वॉर कॉलेज (गोवा) और राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय, नई दिल्ली के पूर्व छात्र हैं, साथ ही उन्होंने जे.एन.यू., डी.आई.ए.टी. पुणे, पुणे विश्वविद्यालय और मद्रास विश्वविद्यालय से डिग्रियाँ प्राप्त की हैं। एक प्रख्यात मरीन इंजीनियर के रूप में उन्होंने भा.नौ.पो. शिवाजी में मरीन इंजीनियरिंग स्पेशलाइजेशन कोर्स में शीर्ष स्थान प्राप्त किया। उनकी समुद्री सेवाओं में भा.नौ.पो. खुकरी, भा.नौ.पो. निशंक और भा.नौ.पो. दिल्ली पर कार्य, साथ ही मॉरीशस कोस्ट गार्ड में एस.ओ. (टेक) के रूप में विदेशी नियुक्ति शामिल है। उन्होंने एन.डी. (मुंबई) में एम.एस.ए.क्यू., डी.जी.एम. (कैप) और ए.जी.एम. (प्रोडक्शन), नौसेना मुख्यालय/रक्षा मंत्रालय में जे.डी.ओ.पी. (टेक) तथा ओ.आई./सी. जी.टी.टी.टी. (मुंबई) जैसी महत्वपूर्ण नियुक्तियाँ संभालीं। भा.नौ.पो. शिवाजी के कमांडिंग ऑफिसर के रूप में उनके नेतृत्व में इस इकाई को राष्ट्रपति का कलर प्रदान किया गया। फ्लैग रैंक पर पदोन्नति के पश्चात उन्होंने डी.एम.डी.ई. (हैदराबाद) के डायरेक्टर और पूर्वी नौसेना कमान में सी.एस.ओ. (टेक) के रूप में सेवा दी। वर्ष 2025 में उन्हें विशिष्ट सेवा पदक (वी.एस.एम.) से सम्मानित किया गया।