रियर एडमिरल स्रीतनु गुरु ने 01 नवंबर 2025 को रियर एडमिरल सतीश वासुदेव से गुजरात दमण और दीव नौसेना क्षेत्र के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग (एफ.ओ.जी.एन.ए.) का पदभार ग्रहण किया। पनडुब्बी रोधी युद्ध विशेषज्ञ इस अधिकारी ने तीन दशक से अधिक लंबे विशिष्ट करियर के दौरान समुद्र और तट—दोनों पर कई चुनौतीपूर्ण परिचालन एवं स्टाफ नियुक्तियाँ निभाई हैं।
उन्होंने भा.नौ.पो. मैसूर, भा.नौ.पो. कूथार, भा.नौ.पो. अजय और भा.नौ.पो. अस्त्रवाहिनी की कमान संभाली है। अपने स्टाफ कार्यकाल के दौरान उन्होंने नौसेना मुख्यालय के नौसेना योजन निदेशालय में सेवा दी और पूर्वी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के नौसेना सहायक के रूप में कार्य किया। एफ.ओ.जी.एन.ए. का कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व, वे दक्षिणी नौसेना कमान में कमोडोर (प्रशिक्षण) के पद पर सेवारत थे