रीयर एडमिरल विद्यादहर हारके ने 22 नवंबर 2025 को 27वें फ्लैग ऑफिसर सी ट्रेनिंग (एफ.ओ.एस.टी.) का पदभार संभाला। वे राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के पूर्व छात्र हैं और वेलिंगटन के डी.एस.एस.सी. तथा गोवा के नौसेना युद्ध कॉलेज के स्नातक हैं। फ्लैग ऑफिसर के पास समुद्र में व्यापक अनुभव है जिसमें भा.नौ.पो. विक्रांत को सेवा में शामिल करने के कमांडिंग ऑफिसर और भा.नौ.पो. जलाश्वा की कमान शामिल है।
इस नियुक्ति से पहले वे पश्चिमी नौसेना कमान में चीफ स्टाफ ऑफिसर (ऑपरेशंस) थे, जहां उन्होंने विभिन्न परिचालन तैनातियों और मिशनों की देखरेख की। एडमिरल विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित हैं।