Skip to main content

Home Quick Menu

सैनिक स्कूल रीवा में अखिल भारतीय सैनिक स्कूल राष्ट्रीय खेल 2025 का समापन समारोह

सैनिक स्कूल रीवा में अखिल भारतीय सैनिक स्कूल राष्ट्रीय खेल 2025 का समापन समारोह
सैनिक स्कूल रीवा में अखिल भारतीय सैनिक स्कूल राष्ट्रीय खेल 2025 का समापन समारोह
सैनिक स्कूल रीवा में अखिल भारतीय सैनिक स्कूल राष्ट्रीय खेल 2025 का समापन समारोह
सैनिक स्कूल रीवा में अखिल भारतीय सैनिक स्कूल राष्ट्रीय खेल 2025 का समापन समारोह

भा.नौ. प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी और थलसेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, जो दोनों सैनिक स्कूल रीवा के गौरवशाली पूर्व छात्र हैं, मध्य प्रदेश के माननीय उपमुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल के साथ सैनिक स्कूल रीवा में आयोजित अखिल भारतीय सैनिक स्कूल राष्ट्रीय खेल 2025 के भव्य समापन समारोह में शामिल हुए! भा.नौ. प्रमुख ने विद्यालय को इस उत्कृष्ट आयोजन की सफल मेजबानी के लिए बधाई दी और कैडेट्स के उत्साही सहभागिता की सराहना की। उन्होंने कहा कि असली सफलता कठोर परिश्रम, दृढ़ता और लगन से मिलती है, तथा कैडेट्स को सदा फिट, निष्पक्ष और निर्भय बने रहने की प्रेरणा दी।

खेलों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा, “जहाँ तकनीक उपकरणों को जोड़ती है, वहीं खेल दिलों को जोड़ते हैं, जो एकता और राष्ट्रीय समरसता को सशक्त बनाते हैं।” उन्होंने युवा कैडेट्स से आग्रह किया कि वे आत्मविश्वास, टीमवर्क और चरित्र निर्माण के लिए बाहरी और इनडोर दोनों तरह के खेलों को अपनाएँ।