सर्जन रियर एडमिरल दिलीप राघवन ने 19 सितंबर 2025 को पूर्वी नौसेना कमान के कमांड मेडिकल ऑफिसर का कार्यभार संभाला। पुणे के सशस्त्र बल चिकित्सा महाविद्यालय के पूर्व छात्र और 26 दिसंबर 1989 को सेवा में शामिल हुए, वे एक कुशल ई.एन.टी. विशेषज्ञ हैं। उन्होंने मद्रास ई.एन.टी. रिसर्च फाउंडेशन से माइक्रोसर्जरी और कोक्लियर इम्प्लांट सर्जरी में पोस्ट-डॉक्टरल प्रशिक्षण प्राप्त किया। उनकी प्रमुख नियुक्तियों में भा.नौ.पो. अस्विनी की कमान, डी.जी.ए.एफ.एम.एस. में कमोडोर ए.एफ.एम.एस., और पुणे के सशस्त्र बल चिकित्सा महाविद्यालय में ई.एन.टी. के प्रोफेसर व विभागाध्यक्ष शामिल हैं।