16 मई 2024 को समुद्रिका ऑडिटोरियम, विशाखापत्तनम में पूर्वी नौसेना कमान के सेवा कर्मियों और परिवारों के लिए प्रोफेसर ई.वी. गिरीश द्वारा तनावमुक्त जीवन के लिए स्वयं सशक्तिकरण पर एक समृद्ध सत्र और ब्रह्मा कुमारी की बहन माधुरी द्वारा ध्यान सत्र आयोजित किया गया। यह सत्र विचारोत्तेजक और मूल्यवान सुझाव प्रदान करने वाला था। इस आयोजन का लाइव प्रसारण भी किया गया ताकि अधिक लोग भाग ले सकें। वाइस एडमिरल श्रीनिवासन गोपीनाथन, डी.जी.एन.पी. (विजाग) ने वक्ताओं का सम्मान किया।