वाइस एडमिरल अजय कोचर, अंडमान और निकोबार कमान के कमांडर-इन-चीफ, ने 07 अक्टूबर 2025 को नई दिल्ली की अपनी पहली यात्रा के दौरान नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी से मुलाकात की। उन्हें साउथ ब्लॉक लॉन पर समारोहपूर्ण गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया।
कमांडर-इन-चीफ ने नौसेना प्रमुख को अंडमान और निकोबार कमान की परिचालन तत्परता और गतिविधियों के साथ-साथ रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण इस कमान में चल रही प्रशासनिक, बुनियादी ढांचे और क्षमता वृद्धि की पहलों की जानकारी दी।
चर्चा में प्रमुख सुरक्षा चुनौतियों, समुद्री क्षेत्र जागरूकता और भारत के समुद्री हितों की रक्षा व संवर्धन के लिए क्षेत्र में भारतीय नौसेना की उपस्थिति बढ़ाने की योजनाओं पर भी विचार हुआ, जो कभी भी, कहीं भी, किसी भी तरह संभव हो।