वाइस एडमिरल के. श्रीनिवास ने 01 नवंबर 2025 को भा.नौ. डॉकयार्ड, विशाखापट्टनम के एडमिरल सुपरिंटेंडेंट के रूप में अपना कार्यकाल पूर्ण करने के उपरांत महानिदेशक, नौसेना परियोजनाएँ (विशाखापट्टनम) का पदभार ग्रहण किया। 1990 में भारतीय नौसेना में सेवा में शामिल हुए इस फ्लैग अधिकारी ने सैनिक स्कूल कोरुकोंडा एवं राष्ट्रीय रक्षा अकादमी से शिक्षा प्राप्त की है। तीन दशक से अधिक लंबे अपने विशिष्ट करियर के दौरान उन्होंने समुद्र में भा.नौ.पो. विराट पर विभिन्न भूमिकाओं में सेवा दी और रूस के सेवेरेडविंस्क में युद्धपोत उत्पादन अधीक्षक के रूप में भा.नौ.पो. विक्रमादित्य की मरम्मत एवं पुनः उपकरणीकरण कार्यों की निगरानी की। उन्होंने नौसेना मुख्यालय, नई दिल्ली में प्रिंसिपल डायरेक्टर फ्लीट मेंटेनेंस के रूप में कार्य किया तथा तत्पश्चात लोनावला स्थित भा.नौ.पो. शिवाजी की कमान संभाली।
एडमिरल डी.एस.एस.सी. वेलिंगटन, पूर्व नेवल वार कॉलेज करंजा तथा राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय, नई दिल्ली के स्नातक हैं। उन्होंने ए.एस.डी. (विशाखापट्टनम) का पदभार ग्रहण करने से पूर्व सहायक प्रमुख (सामग्री–डॉकयार्ड एवं रिफिट) के रूप में भी सेवा दी।