वाइस एडमिरल कृष्णा स्वामीनाथन, कार्मिक प्रमुख (सी.ओ.पी.) और भारतीय नौसेना सेलिंग एसोसिएशन (आई.एन.एस.ए.) के अध्यक्ष ने 15 अप्रैल 2024 को आई.एन.डब्ल्यू.टी.सी. गोवा में नौसेना विंडसर्फिंग नोड का दौरा किया और वहां उपलब्ध अत्याधुनिक सुविधाओं को देखा। इस फ्लैग ऑफिसर ने नौसेना विंडसर्फिंग टीम एन.डब्ल्यू.टी. की अल्प, मध्यम और दीर्घकालिक योजनाओं की समीक्षा की और आगामी सेलिंग चैंपियनशिप्स में टीम की सफलता की कामना की।