पश्चिमी नौसेना कमान हाफ मैराथन (डब्ल्यू.एन.सी.एच.एम.-25) के आठवें संस्करण की पहली प्रोमो रन को वाइस एडमिरल कृष्णा स्वामीनाथन, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ पश्चिमी नौसेना कमान, ने 27 सितंबर 2025 को मुंबई में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
हल्की बारिश और ताज़ा मानसूनी हवा से सजा प्रतिष्ठित मरीन ड्राइव इस रन के लिए आदर्श पृष्ठभूमि प्रदान करता है, जिसमें लगभग 400 उत्साही धावकों ने समारोह को बढ़ावा देने के लिए हिस्सा लिया।