कार्रवाई में समन्वय!
वाइस एडमिरल राजेश पेंढरकर, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ (पूर्वी नौसेना कमान), ने नए अंडमान द्वीप का दौरा किया और एयर मार्शल साजू बालाकृष्णन, कमांडर-इन-चीफ अंडमान और निकोबार (सी.आई.एन.सी.ए.एन.) से भेंट की। बातचीत के दौरान उन्होंने अंतर-कमान समन्वय को मजबूत करने, संयुक्त अभियानों के लिए परिचालन सामंजस्य बढ़ाने और क्षेत्र में सुरक्षा और स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए रणनीतियों पर चर्चा की।