सभी धावकों को आमंत्रित करते हुए! 02 जून 2024 को आर.के. बीच रोड पर विजाग नौसेना मैराथन 24 के लिए एक कंडीशनिंग और मजबूती कार्यक्रम में शामिल हों। भारतीय नौसेना के पूर्वी नौसेना कमान ने विशाखा ट्रेल रनिंग एसोसिएशन के साथ मिलकर आपको वी.एन.एम-24 के लिए तैयार होने का अवसर दिया है। पंजीकरण www.vtra.run पर खुले हैं।