Skip to main content

Home Quick Menu

आईएनएएस 311 - काइट्स

INAS 311 - The Kites

आईएनएएस 311 का कमीशन 24 मार्च, 2009 को तत्‍कालीन फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ, पूर्वी नौसेना कमान, वाइस एडमिरल, निर्मल वर्मा, पीएसएम, एवीएसएम, एडीसी द्वारा किया गया था। कंमाडर संजय नंदाल इस स्क्वाड्रन के कमिशनिंग कमांडिंग ऑफिसर थे। यह स्क्वाड्रन आईएनएस डेगा, विशाखापत्तनम में स्थित है व डोर्नियर 228 वायुयान परिचालित करता है।