Skip to main content

आईएनएएस 339 – फाल्कन

INAS 339 – The Falcons

वाइस एडमिरल एसके जैन पीवीएसएम, एवीएसएम, एनएम ने 23 नवंबर, 1990 को आईएनएस कुंजली, मुंबई में आईएनएएस 339 का कमीशन किया था। कमांडर एसवी पुरोहित इस स्क्वाड्रन के कमीशनिंग स्क्वाड्रन कमांडर थे। इस स्क्वाड्रन ने शुरू में सी किंग हेलीकॉप्‍टर परिचालित किए थे लेकिन मार्च 1993 में सी किंग हेलीकॉप्‍टर के स्‍थान पर कामोव 28 लाये गये। इसके बाद इस स्क्वाड्रन को आईएनएस हंस, गोवा में स्थानांतरित कर दिया गया।

Kamov 31 Helicopter

कोमोव 31 हेलीकॉप्‍टर

रूस से प्राप्‍त तलवार (क्रीवेक-द्वितीय) क्‍लास को शामिल किये जाने के साथ-साथ वर्ष 2003 में फाल्‍कन में कामोव 31 एयरबोर्न अर्ली वॉर्निंग (एईडब्‍ल्‍यू) वायुयान भी शामिल किये गये जो स्‍वाभाविक रूप से उन्‍हें नौसेना की ‘नभ में आखें’ का दर्जा देते हैं। मई, 2009 तक केवी 28 व केएम 31 हेलीकॉप्‍टर दोनों का परिचालन आईएनएएस 339 से किया जाता था। इसके पश्‍चात केवी 25 एस को सेवामुक्‍त किये जाने पर उसके स्‍थान पर केवी 28 को विजाग में आईएनएएस 333 में पुन: स्‍थापित किया गया।