आईएनएएस 343 का कमीशन 17 जनवरी, 2011 को महामहिम डॉ. कमला, राज्यपाल गुजरात द्वारा किया गया था। कंमाडर अतुल दयाल इस स्क्वाड्रन के कमिशनिंग कमांडिंग ऑफिसर थे। यह स्क्वाड्रन पोरबंदर में स्थित है एवं यहां से यूएवी का परिचालन किया जाता है।