आईएनएएस 344 का कमीशन 11 अप्रैल, 2012 को वाइस एडमिरल अनिल चोपड़ा, एवीएसएम, फ्लैग ऑफीसर कमांडिंग इन चीफ, पूर्वी नौसेना कमान द्वारा किया गया था। कंमाडर विनीत आनंद इस स्क्वाड्रन के कमिशनिंग कमांडिंग ऑफिसर थे।