Skip to main content

Home Quick Menu

भा.नौ.पो. हमला (लॉजिस्टिक्स प्रशिक्षण संस्थान)

 
[INS Hamla (Logistics Training Establishment)

संस्थान का नाम, स्थान, पता एवं निकटतम रेलवे स्टेशन

नामस्थानपताफोनई-मेलरेलवे स्टेशन
भा.नौ.पो. हमलामुंबई का उत्तर-पश्चिमी क्षेत्रभा.नौ.पो. हमला, मार्वे, मलाड (पश्चिम), मुंबई – 400064(0091) 22-28824864lifeline@bom2.vsnl.net.inउपनगरीय ट्रेनों हेतु मलाड तथा मुख्य लाइन ट्रेनों हेतु दादर

जलवायु एवं ऊँचाई

ऊँचाईजलवायुमानसूनवार्षिक वर्षा
समुद्र तलवर्ष भर गर्म एवं उमस भरा, केवल दिसंबर और जनवरी में मौसम ठंडा रहता हैजून से अगस्त के दौरान भारी वर्षालगभग 210 सेमी

संपर्क व्यवस्था

सड़करेलवायु
देश के सभी भागों से सड़क मार्ग द्वारा जुड़ादेश के सभी भागों से रेल मार्ग द्वारा जुड़ामुंबई से घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित होती हैं

वेशभूषा एवं बिस्तर

वेशभूषाबिस्तर
वर्ष भर उष्णकटिबंधीय वेशभूषा। दिसंबर से फरवरी के दौरान हल्का स्वेटर उपयोगीप्रशिक्षुओं को अपना बिस्तर, कंबल, मच्छरदानी, चादर एवं तकिया स्वयं रखना होगा (स्थानीय स्तर पर भी उपलब्ध)

आवास व्यवस्था

अधिकारीनौसैनिक
अधिकारी मेसपद के अनुसार केबिन / छात्रावास

घरेलू सहायक

मेस में ठहरे अधिकारियों को नागरिक सहायक उपलब्ध कराए जाते हैं।

मनोरंजन

स्विमिंग पूलखेलटीवी / सिनेमा
संस्थान में स्विमिंग पूल उपलब्ध हैसंस्थान में इनडोर एवं आउटडोर खेल सुविधाएँ उपलब्ध हैंटीवी पर सैटेलाइट चैनल देखने की सुविधा उपलब्ध है। संस्थान के भीतर सिनेमा हॉल भी है

हथियार / गोला-बारूद

प्रशिक्षुओं को निजी हथियार या गोला-बारूद लाने/रखने की अनुमति नहीं है।

पशु / पालतू जानवर

प्रशिक्षुओं को पालतू जानवर रखने की अनुमति नहीं है।

होटल एवं रेस्टोरेंट

मलाड क्षेत्र में अनेक होटल एवं रेस्टोरेंट उपलब्ध हैं।

परिवहन

मलाड तक बस सेवा उपलब्ध है, जहाँ से टैक्सी एवं लोकल ट्रेनें सार्वजनिक परिवहन के रूप में उपलब्ध हैं।

चिकित्सा सुविधाएँ

आंतरिकबाह्य
बेस सिक्सबेभर्ती उपचार की सुविधा नौसैनिक अस्पताल INHS अश्विनी में उपलब्ध है, जो संस्थान से लगभग 46 किमी की दूरी पर स्थित है

बच्चों हेतु विद्यालय

आंतरिकबाह्य
केजी विद्यालय5 किमी की परिधि में अंग्रेज़ी माध्यम के अनेक विद्यालय उपलब्ध हैं

पुस्तकालय

इकाई में एक सुसज्जित पुस्तकालय उपलब्ध है।