Skip to main content

Home Quick Menu

image

भा नौ पो वलसुरा में नेवल टेक्निकल अटैचमेंट कैंप का आयोजन किया गया

तमिलनाडु के विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों से 50 लड़के और 25 लड़की कैडेटों सहित दो एनसीसी दलों के लिए 27 जून से 08 जुलाई 2018 तक भा नौ पो वलसुरा द्वारा नेवल टेक्निकल अटैचमेंट कैंप का आयोजन किया। कैंप का उद्देश्य भारतीय नौसेना के आचार, प्रशिक्षण और परंपराओं के बारे में कैडेटों को बताना था और उन्हें इलेक्ट्रिकल और समुद्री इंजीनियरिंग में नौसेना प्रौद्योगिकी के नवीनतम रुझानों के बारे में बताना था। कैंप में युवा कैडेटों को क्लोज़ क्वार्टर में 'मेन एंड वीमेन इन वाइट' देखने का अवसर मिला। भारतीय नौसेना पर एक फिल्म कैडेटों को दिखाई गई, जिसके बाद शुरूआती समय में 'भारतीय नौसेना में करियर के अवसर' पर एक प्रस्तुति दी गई। कैडेटों को एक संरचित दिनचर्या के अंतर्गत रखा गया, जिसमें आईएनएस वलसुरा पर छोटे हथियारों से फायरिंग, वाटरमेनशिप प्रशिक्षण, परेड, खेल, तैराकी और तकनीकी स्कूलों के दौरे जैसी बहुत सारी प्रशिक्षण गतिविधियों को शामिल किया गया। शाम के सांस्कृतिक कार्यक्रम और टीम वलसुरा के साथ बारा खाना के बाद कैंप का समापन हुआ।