Skip to main content

Home Quick Menu

image

एनबीसीडी स्कूल ने बीएआरसी कार्मिक के लिए ट्रेनिंग कैप्सूल का आयोजन किया

भाभा एटॉमिक रिसर्च (बीएआरसी) के 29 कर्मियों ने एनबीसीडी स्कूल में 19 से 20 जुलाई 2018 तक 'रासायनिक और जैविक खतरों और उनसे रक्षा' से संबंधित पहलुओं पर सैद्धांतिक और व्यावहारिक सत्रों वाले दो दिवसीय ट्रेनिंग कैप्सूल में भाग किया। बीएआरसी दल बीएआरसी, ट्रॉम्बे के 'संकट प्रबंधन के लिए एकीकृत केंद्र' के माध्यम से लगने वाली संभावित आग और सीबीआरएन खतरों के लिए जवाबदेह होता है।