Skip to main content

Home Quick Menu

image

नेवल इंस्टिट्यूट ऑफ एयरोनॉटिकल टेक्नोलॉजी, कोच्चि में पासिंग आउट परेड का आयोजन

57वें एयर इंजीनियरिंग और एयर इलेक्ट्रिकल ऑफिसर्स स्पेशलाइजेशन कोर्स के 21 भारतीय नौसेना अधिकारियों और चार भारतीय तटरक्षक अधिकारियों को 26 जुलाई 2018 को नेवल बेस, कोच्ची में आयोजित पासिंग आउट परेड में नेवल इंस्टिट्यूट ऑफ एयरोनॉटिकल टेक्नोलॉजी से स्नातक की उपाधि दी गई। पासिंग आउट परेड की समीक्षा नौसेना प्रमुख के अधीक्षक, नेवल शिप रिपेयर यार्ड (कोच्चि) ने की। अधिकारियों ने भारतीय नौसेना और भारतीय तटरक्षक द्वारा संचालित होने वाले विभिन्न प्रकार के विमानों पर व्यावहारिक प्रशिक्षण के अलावा, उन्नत वैमानिकी विषयों में 52 सप्ताह के गहन प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक पूरा किया। लेफ्टिनेंट एनएस गिरिधरन और असिस्टेंट कमांडेंट अरजित पोखरियाल को क्रमशः एयर इंजीनियरिंग और एयर इलेक्ट्रिकल ऑफिसर्स की योग्यता में हर तरफ से प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। कोर्स के सर्वश्रेष्ठ ऑल राउंड ऑफिसर के लिए डायरेक्टर जनरल कोस्ट गार्ड ट्रॉफी का पुरस्कार लेफ्टिनेंट उमेश सैनी को दिया गया, जबकि सर्वश्रेष्ठ एयर टेक्निकल प्रोजेक्ट के लिए वेंडरुट्टी शील्ड का पुरस्कार दो सिंडिकेट को संयुक्त रूप से दिया गया, पहले सिंडिकेट में लेफ्टिनेंट उमा महेश्वर और बेबिटो थॉमस थे और दूसरे सिंडिकेट में लेफ्टिनेंट ई खुशवंत और उप लेफ्टिनेंट अमोग बापट थे, इन्हें क्रमशः 'वर्किंग मॉडल ऑफ़ डंकिंग एसओएनएआर' और 'डेवलपमेंट ऑफ़ एल्गोरिदम फॉर वॉयस ऑपरेटेड फ्लाइट कंट्रोल सिस्टम' पर अपने प्रोजेक्ट के लिए पुरस्कार मिला। अधिकारी अब जॉब ट्रेनिंग के लिए विभिन्न फ्रंटलाइन स्क्वाड्रन और एयर स्टेशनों में जाएंगे, जहां वे कोचीन यूनिवर्सिटी ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी से अपने लिए एमटेक की डिग्री प्राप्त करेंगे।