Skip to main content

Home Quick Menu

image

भारतीय नौसेना अकादमी, एझिमाला में इंटर स्क्वाड्रन डिबेट चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया

ऑटम टर्म 2018 के लिए इंटर स्क्वाड्रन डिबेट चैंपियनशिप का आयोजन 03 अगस्त 2018 को भारतीय नौसेना अकादमी (आईएनए) में किया गया, जिसका विषय था - 'सोशल मीडिया अक्सर मेनस्ट्रीम मीडिया से अधिक सही होता है क्योंकि इसमें संपादक नाम का कोई मध्यस्थ नहीं होता है।' इस कार्यक्रम में सभी छः स्क्वाड्रन के उन 12 तर्क-वितर्क करने वालों के बीच प्रखर दृष्टिकोण और बातों को काटने वाले हाज़िरजवाब देखे गए, जिन्होंने विषय के पक्ष में और विषय के खिलाफ बहस की। फाइटर स्क्वाड्रन ने ऑटम टर्म 2018 की इंटर स्क्वाड्रन डिबेट चैंपियनशिप जीती।

कमांडेंट, आईएनए ने विजेता स्क्वाड्रन को व्यक्तिगत पुरस्कार और चैंपियनशिप ट्रॉफी दी।