Skip to main content

Home Quick Menu

image

एन आई ए टी में नौसेना के विमानन तकनीकी नाविकों की पासिंग आउट परेड का आयोजन

भारतीय नौसेना के 173 प्रशिक्षुओं, भारतीय तटरक्षक के 23 तथा नौ अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षुओं को 07 सितंबर 2018 को नेवल इंस्टीट्यूट ऑफ एअरोनॉटिकल टेक्नोलॉजी में आयोजित पासिंग आउट परेड में स्नातक की डिग्री प्रदान की गयी। एन आई ए टी के निदेशक द्वारा पीओपी की समीक्षा की गयी, तथा 24 सप्ताह के प्रारंभिक प्रशिक्षण के समापन के रूप में चिह्नित किया गया, जिसमें वैमानिक सिद्धान्त तथा विभिन्न प्रकार के विमानों पर व्यवहारिक प्रशिक्षण शामिल था।

विवेक कुमार, एसएसआर/ एनएएम तथा पवन के जांगिद, एसएसआर/ एनएएम को एअर इंजीनियरिंग में सनेहल सिंह, एसएसआर/ एनएओएम तथा उज्ज्वल कुमार, एसएसआर/ एनएओएम हवाई हथियारों में, मनोज कुमार, एसएसआर/ ईएमए को हवाई इलेक्ट्रिकल में तथा जतिन शर्मा, एसएसआर/ ईएमएआर तथा आलोक चंद्र पटेल, एसएसआर/ ईएमएआर को एअर रेडियों में क्रमशः प्रथम तथा द्वितीय घोषित किया गया।