Skip to main content

Home Quick Menu

image

भारतीय नौसेना अकादमी को समीक्षा (वाद-विवाद) तथा जिज्ञासा (प्रश्नोत्तरी) - 2018 में पुरस्कार प्राप्त

भारतीय नौसेना अकादमी की प्रश्नोत्तरी और वाद-विवाद टीमों ने आर्म्ड फोर्सेज मेडीकल कॉलेज (एएफएमसी), पुणे में आयोजित जिज्ञासा (प्रश्नोत्तरी) और समीक्षा (वाद-विवाद) प्रतियोगिता 2018 में क्रमशः प्रथम और द्वितीय स्थान हासिल किया। एएफएमसी, नेशनल डिफेंस अकाडमी, कॉलेज ऑफ मिलिटरी इंजीनियरिंग, इंडियन नेवल अकाडमी तथा एअर फोर्स अकाडमी से प्रत्येक की दो टीमों ने दो दिवसीय वार्षिक आयोजन में भाग लिया। विजेता प्रश्नोत्तरी टीम में मिडशिपमैन अगस्त्य चौधरी, कैडेट टी एम रविकिरण और कैडेट एचसी पांडेय शामिल थे, जबकि वाद-विवाद टीम में मिडशिपमैन करण चेल्लानी और कैडेट दीपकांत शर्मा शामिल थे।