Skip to main content

Home Quick Menu

image

भा नौ पो सतवाहना से सबमरीन कोर्स के पासआउट

20 सितंबर 2018 को एक समारोह में 93वें सिंधुघोष व 11वें शिशुमार बेसिक सबमरीन कोर्स के 15 अधिकारियों व 65 नौसैनिकों ने सबमरीन स्कूल, भा नौ पो सतवाहना से स्नातक उपाधि प्राप्त की। स्नातक स्तर की उपाधि प्राप्त करने के बाद 24 सप्ताह चला प्रशिक्षण समाप्त हुआ, जिसमें निर्माण, प्रोफेशनल व पलायन प्रशिक्षण के चरण और तीन दिवसीय आउटडोर कैंप शामिल था। इस समारोह के मुख्य अतिथि, चीफ स्टाफ ऑफिसर (ट्रेनिंग), एस एन सी, ने मेधावी प्रशिक्षार्थियों को सम्मानित किया। लेफ्टिनेंट नितिन द्विवेदी को ‘बेस्ट ऑल राउंड ऑफिसर ट्रेनी’ और मोहित कुमार, ई आर ए 5, को ‘बेस्ट ऑल राउंड सेलर ट्रेनी’ घोषित किया गया।