Skip to main content

Home Quick Menu

image

आईएनए, एज्हिमला में फाइटर स्क्वाड्रन ने इंटर स्क्वाड्रन ड्रिल प्रतियोगिता जीती

24 अक्तूबर 2018 को भारतीय नौसेना अकादमी में शरद सत्र 2018 के लिए आयोजित इंटर स्क्वाड्रन ड्रिल प्रतियोगिता में फाइटर स्क्वाड्रन ने विजय हासिल की। छह स्क्वाड्रनों के कैडेट्स का प्लाटून की लयबद्ध चाल, प्लाटून कमांडर की पॉवर ऑफ़ कमांड और प्रतियोगिता में टर्नआउट के आधार पर आंकलन किया गया। डिप्टी कमांडेंट, आईएनए ने विजेता स्क्वाड्रन को इंटर स्क्वाड्रन ड्रिल चैंपियनशिप ट्रॉफी प्रदान की।