Skip to main content

Home Quick Menu

image

भा नौ पो हमला में कैम्प हमलावर का आयोजन

19 से 23 नवंबर 2018 तक धोधानी गाँव, पनवेल में भा नौ पो हमला द्वारा कैम्प हमलावर का आयोजन किया गया। कैम्प में बेसिक लॉजिस्टिक्स कोर्स के 342 प्रशिक्षु अधिकारियों और नाविकों ने भाग लिया। इस कैम्प का उद्देश्य संघ-भाव, सौहार्द, नेतृत्व के गुणों, शारीरिक सहन शक्ति के साथ-साथ मानसिक मजबूती का विकास करना था। प्रशिक्षुओं ने टेंट लगाना, रस्साकशी, टेली-खेल, रात में नेविगेशन, ट्रेक व आपदा राहत अभ्यास जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं में सक्रिय रूप से भाग लिया। कैम्प का समापन 18 किमी लंबी 'जोश रन' के साथ हुआ। संपर्क गतिविधियों के भाग के रूप में, स्थानीय अधिकारियों के सहयोग से धोधानी गाँव में एक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया गया। प्रशिक्षुओं ने धोधानी और तवरवाड़ी गाँवों में सार्वजनिक बुनियादी ढाँचों की मरम्मत व रखरखाव का काम किया और कमज़ोर वर्ग के लोगों को खाने की वस्तुएं दान में दी। कैम्प का समापन कैम्प फायर व प्रशिक्षुओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ किया गया। सबसे सर्वश्रेष्ठ सिंडिकेट और विभिन्न कार्यक्रमों के विजेताओं को कमान अधिकारी, भा नौ पो हमला द्वारा इनाम प्रदान किए गए।