Skip to main content

Home Quick Menu

image

विदाई समारोह - नेवल कंस्ट्रक्शन विंग, आईआईटी दिल्ली

भारतीय नौसेना के 31 अधिकारियों ने आईआईटी दिल्ली से 06 दिसंबर 2018 को नेवल कंस्ट्रक्शन विंग में स्नातकोत्तर डिप्लोमा (नेवल कंस्ट्रक्शन: वॉरशिप व सबमरीन डिज़ाइन) की उपाधि प्राप्त की। इस अवसर पर आईआईटी दिल्ली में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में महानिदेशक नेवल डिज़ाइन (सर्फेस शिप ग्रुप) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए और उन्होंने स्नातक प्राप्त अधिकारियों को सम्मानित किया। लेफ्टिनेंट सीवी संदीप को डीआईआईटी कोर्स में सर्वश्रेष्ठ अकादमिक प्रदर्शन के लिए श्री परमानंदन स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। उन्हें सबसे अधिक संचयी ग्रेड पॉइंट औसत प्राप्त करने के लिए कैप्टेन मोहन राम बुक प्राइज़ और सर्वश्रेष्ठ माइनर प्रोजेक्ट के लिए कैप्टेन मोहन राम पदक से भी सम्मानित किया गया। लेफ्टिनेंट आनंद एस नायर और लेफ्टिनेंट निष्ठां उनियाल को सर्वश्रेष्ठ डिज़ाइन प्रोजेक्ट के लिए कोमोडोर गर्ग रजत पदक से सम्मानित किया गया।