Skip to main content

Home Quick Menu

image

इंटर स्क्वाड्रन डेक्लमेशन चैंपियनशिप में डेयरडेविल स्क्वाड्रन विजयी

17 जनवरी 2019 को भारतीय नौसेना अकादमी (भा नौ अ) में स्प्रिंग टर्म 2019 के लिए इंटर स्क्वाड्रन डेक्लमेशन चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सभी छह स्क्वाड्रनों के कैडेट्स से युक्त टीमों ने हिस्सा लिया और जूनून, उत्साह और दृढ़ विश्वास के साथ भाषण दिया। प्रतिभागी कैडेट्स के भाषण कौशल, वाक्पटु भाषा का उपयोग और सहज प्रवाह ने दर्शकों पर एक अमिट छाप छोड़ी। डेयरडेविल स्क्वाड्रन ने इंटर स्क्वाड्रन डेक्लमेशन चैंपियनशिप, स्प्रिंग टर्म 2019 को जीता। भा नौ अ के प्रधानाचार्य ने विजेताओं को ट्रॉफी और साथ ही व्यक्तिगत इनाम भी प्रदान किए।